मध्यप्रदेशराज्य

राजगढ़ से आई 17 साल की नातिन ने नानी के घर फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल। शहर के अवधपुरी थाना इलाके में नाबालिग किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। मृतिका अपनी नानी के पास रहकर स्कूली पढ़ाई कर रही थी। मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग न मिलने से फिलहाल खुदकुशी का सही कारण सामने नहीं आ सका है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः राजगढ़ जिले की रहने वाली 17 साल की काजल मालवीय पिता रमेश मालवीय यहॉ अवधपुरी स्थित आधार शिला ईडब्ल्यूएस में नानी के घर पर रहते हुए 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी।  सुबह करीब 10 बजे पड़ोसी ने उसका शरीर फांसी के फंदे पर लटका देख इसकी सूचना छात्रा के मामा अभिषेक मालवीय को दी थी। इसके बाद हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई सुराग न मिलने से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। लेकिन शुरुआती बातचीत में परिवार वालो ने बताया कि काजल की मां का दस साल पहले देहांत को गया था। मॉ की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहती थी, लेकिन उन्हें उसके ऐसे आत्मघाती कदम उठाने की उन्हें उम्मीद नहीं थी। जॉच टीम का कहना है, कि मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की जॉच में परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज किये जाने के साथ ही अन्य बिंदुओ की पड़ताल भी की जा रही है। जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकेगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp