छत्तीसगढ़राज्य

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात, बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण किया

बिलासपुर

धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने यहां 290 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत की. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ में वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी ने बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया.

बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल
बिलासपुर का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. इसे 240 बिस्तरों की सुविधा के साथ शुरू किया जा रहा है. अस्पताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह अस्पताल तीन चरणों में शुरू होगा. पहले चरण में ओपीडी, दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट और तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट और लंग की मशीनें शुरू होंगी और चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह तैयार होगा. बिलासपुर में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू हो जाने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें पास में ही इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी.

रायपुर में स्टेट का पहला प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर
नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास किया. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी ने बताया कि इस संस्थान को 90 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इस संस्थान के लिए 10 एकड़ जमीन आयुष विभाग को उपलब्ध करा दी गई है. यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp