छत्तीसगढ़राज्य

दिवाली स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी पटरी पर  

रायपुर। दीवाली पर्व के मौके पर घर जाने की तैयारी में जुटे हजारों यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। एक्सप्रेस ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों को कन्‍फर्म बर्थ उपलब्‍ध कराने बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बिलासपुर के मध्य एक फेरे के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए ट्रेन नंबर 08293 के साथ 29 अक्टूबर को रवाना होगी। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिलासपुर के लिए ट्रेन नंबर 08294 के साथ 30 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन में दो एसएलआर, एसएलआरडी, चाक सामान्य, दस शयनयान, दो एसी थ्री, दो एसी टू सहित 20 कोच रहेगी। रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08293 बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 29 अक्टूबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 9.35 बजे रवाना होकर रायपुर स्टेशन पर 11.05 बजे पहुंचकर 11.10 बजे रवाना हो जाएगी। इसी तरह से दुर्ग स्टेशन में 12.10 बजे पहुंचकर 12.15 बजे रवाना, गोंदिया स्टेशन में दोपहर 2.06 बजे पहुंचकर 2.08 बजे रवाना, नागपुर स्टेशन में शाम 4.20 बजे पहुंचकर 4.25 बजे रवाना, वर्धा स्टेशन से शाम 5.33 बजे पहुंचकर 5.35 बजे रवाना, बडनेरा स्टेशन 7.20 बजे पहुंचकर 7.22 बजे रवाना, अकोला स्टेशन 8.22 बजे पहुंचकर 8.24 बजे रवाना, भुसावल स्टेशन 11.10 बजे पहुंचकर 11.15 बजे रवाना, मनमाड़ स्टेशन रात 1.32 बजे पहुंचकर 1.37 बजे रवाना, नासिक स्टेशन 3.45 बजे पहुंचकर 3.50 बजे रवाना, इगतपुरी स्टेशन 4.45 बजे पहुंचकर 4.50 रवाना, कल्याण स्टेशन 7.10 बजे पहुंचकर 7.13 बजे रवाना और लोकमान्य तिलक टर्मिनल में 30 अक्टूबर को सुबह आठ बजे पहुंचेंगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp