छत्तीसगढ़राज्य

आयुर्वेद दिवस पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आज कोटमी में

गौरेला पेंड्रा मरवाही

 भगवान धनवंतरी जयंती के अवसर पर 9वां आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर मंगलवार को मनाया जा रहा है। आयुर्वेद दिवस पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला (शिविर) का आयोजन पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोटमी के कोटमी बाजार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है। जिला आयुष अधिकारी द्वारा आयोजित मेले में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि होंगे।

प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगी के रोग निवारण हेतु आयोजित शिविर में विभिन्न बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, उल्टी, दस्त, बुखार, अपच, खुजली के साथ ही पुराने रोग जैसे वातरोग, उदररोग, चर्मरोग, स्त्रीरोग, मूत्ररोग, गुप्तरोग, श्वांस, हृदय, लिवर से संबंधित रोग एवं वृद्धावस्था जन्य रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा नि:शुल्क परीक्षण एवं औषधि वितरण किया जाएगा। शिविर में बीपी, शुगर की जांच तथा सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज, परामर्श एवं दवाईयां भी नि:शुल्क दिया जाएगा। जिला स्तरीय शिविर-मेला की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुखलाल पटेल करेंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp