मध्यप्रदेश

मंत्री सारंग ने लगाई झाड़ू, सड़कों के गड्‌ढे देखें 

भोपाल। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को भोपाल के सुभाष नगर इलाके में झाड़ू लगाकर सफाई की और सड़कों के गड्‌ढे देखें। उन्होंने गड्‌ढों को तुरंत भरने को कहा। करीब एक घंटे तक वे इलाके में घूमे। इस दौरान महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई भी की गई।
नरेला विधानसभा के 17 वार्डों में अगले 5 दिन यानी, 30 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलेगा। इसकी शुरुआत शनिवार को मंत्री सारंग ने खुद सफाई करके की। इस दिन वार्ड-36, 39, 44 और 79 से अभियान चला।

मंत्री सारंग ने बताया, दिवाली पर हम अपना घर सजाते हैं। सफाई करते हैं। इसके साथ गली-मोहल्ले और कॉलोनी भी साफ होने चाहिए। इसलिए बड़े स्तर पर सफाई अभियान की शुरुआत की है। यहां के एक-एक वार्ड में 30 अक्टूबर तक अभियान चलेगा। इस दौरान सीवेज-सड़क की सफाई, सड़कों की मरम्मत करेंगे। वहीं, बंद स्ट्रीट लाइट चालू किया जाएगा। ताकि, दिवाली पर शहर रोशन हो सके।

बारिश के चलते भोपाल की ज्यादातर सड़कें जर्जर हो गईं, जिनकी मरम्मत की जरूरत है। इस अभियान में इन सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो। खासकर गली-मोहल्ले और कॉलोनियों की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री सारंग ने बताया कि अभियान में महापुरुषों की मूर्तियों को भी संवारेंगे। उनकी सफाई होगी और रंग-रोगन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp