मध्यप्रदेशराज्य

हैदराबाद से आई रिटायर्ड प्रोफेसर की वृद्व पत्नी से 10 लाख की ठगी

भोपाल । हैदराबाद से भोपाल अपने भांजे के पास आई रिटायर्ड प्रोफेसर की वृद्व पत्नी को मोबाइल हैक कर सायबर ठग ने 10 लाख की चपत लगा दी। जानकारी के अनुसार हैदराबाद में रहने वाली सरिता वर्मा (75) इन दिनों ग्रीन हाइट्स अमलतास गुलमोहर में रहने वाले भांजे के यश जौहरी घर आई हुई हैं। यश ने बताया कि मामी सरिता वर्मा का बैंक अकाउंट बेंगलुरू की इंदिरा नगर ब्रांच में है। उन्होने बैंकिंग संबंधी काम के चलते 19 अक्टूबर को इंटरनेट पर एसबीआई बैंक अधिकारी का नंबर सर्च कर उस नंबर पर कॉल किया। लेकिन यह नबंर ठग का था, उसने बातचीत करते हुए बैकं संबधी सारी जानकारी ले ली।

इसके बाद जालसाज ने उनका मोबाइल हैक कर इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदल दिया और 5-5 लाख रुपए की दो एफडी तुड़वाकर 10 लाख की रकम निकाल ली। बाद में जब सरिता वर्मा के फोन पर बैंक का मैसेज आया जब उन्हें ठगी की जानकारी लगी। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp