सिक्स लेन होगा नीलबड़ से बरखेड़ा नाथू मार्ग, विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया ।

मंगलवार को क्षेत्रीय दौरे पर निकले विधायक रामेश्वर शर्मा, नीलबड़ क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
भोपाल। निरंतर विकास कार्यों को लेकर चर्चित भोपाल की हुजूर विधानसभा के नीलबड़ क्षेत्र को एक और नवीन सौगात मिलने जा रही है। नीलबड़ से बरखेड़ा नाथू की ओर जाने वाला मार्ग सिक्स-लेन होने जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने पहले डीपीएस चौराहे से मेंडौरी होते हुए हरिनगर -नीलबड़ नमो शिवाय मार्ग का निरीक्षण कर सड़क सुदृढ़ीकरण के साथ उसके अधिकतम चौड़ा किए जाने के निर्देश दिए। उक्त सड़क का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया जाएगा ।साथ ही नीलबड़ चौराहे पर जाम की समस्या के चलते उसके अधिकतम चौड़ीकरण के निर्देश दिए। तदुपरांत नीलबड़ से बरखेड़ा नाथू मार्ग का प्रशासन के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने अधिकारियों को सिक्स-लेन सड़क निर्माण संबंधी निर्देश देकर जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक ने कलखेड़ा में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण कर निर्माण संबंधी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ परिसर में खेल मैदान आदि सुविधाओं के निर्माण के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि नीलबड़ क्षेत्र के बरखेड़ा नाथू में इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण कर अधिकारियों से स्टेडियम का प्लान समझा व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी समय में क्षेत्र में आवागमन संबंधी गतिविधियाँ बढ़ेंगी, इसलिए स्टेडियम के आसपास के सभी मार्गों को अधिकतम चौड़ा किया जाए। निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम कॉमर्शियल गतिविधियों के लिए अलग से प्लान तैयार करे। जिससे कि क्षेत्र में प्रगति के साथ आर्थिक व रोजगार संबंधी गतिविधियों में भी वृद्धि हो सके।