राजनीती

अमित शाह आज नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करेंगे

अहमदाबाद| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता अमित शाह मंगलवार को गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| अमित शाह मंगलवार को गांधीनगर में आयोजित 14वां अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करेंगे| इस सम्मेलन के दौरान देश के सभी राज्यों के नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड बलों के प्रमुखों का सम्मेलन होगा| 22 और 23 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे| 14वें अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में किया गया है| बता दें कि यह सम्मेलन 19 साल बाद पहली बार गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित किया गया है|

इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहेंगे| साथ ही विभिन्न राज्यों और केंद्र के गणमान्य लोग भी सम्मेलन में शामिल होंगे| जानकारी के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस में 60 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी और 1200 से ज्यादा फोर्स सदस्य भी शामिल होंगे|

इस कॉन्फ्रेंस में ड्राफ्ट सिविल डिफेंस एक्ट-2024 और मॉडल होम गार्ड पर चर्चा की जाएगी| साथ ही सिविल डिफेंस और होम गार्ड बलों की कार्यप्रणाली, नीतियों पर बातचीत होगी| साथ ही, राष्ट्र की रक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से बल के संचालन को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा होगी। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp