छत्तीसगढ़राज्य

तीन साल के बच्चे की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

रायपुर। राजधानी के विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्चे का शव झाड़ियों में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिनभर से बच्चा गायब था। उनका शव वीआईपी सिटी के गोलचौक के पास मिला है। विधानसभा पुलिस अपचारी बालक से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सडडू के वीआईपी सिटी के पास लेबर क्वार्टर में एक मजदूर परिवार रहता है 11 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर से उनका 3 साल का बेटा उनके रिश्तेदार नाबालिग के साथ निकला था। कुछ देर बाद परिजनों को बालक का ध्यान आया। उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। बच्चा कही नहीं मिला। परेशान होकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी बालक की तलाश में लगी थी। इस बीच रात करीब 11 बजे के आस पास बालक का शव वीआईपी सिटी के गोल चौक के पास झाड़ियों में मिला। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा कि नाबालिग रिश्तेदार ने ही हत्या की है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में पाया गया है कि बालक की हत्या गला दबाकर की गई है। इस मामले में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया, नाबालिग रिश्तेदार ने ही बच्चे की हत्या की है। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp