छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में कार समेत शराब की अवैध खेप जब्त, ओडिसा से लाया था तस्कर

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्य ओडिसा का अंग्रेजी शराब अवैध परिवहन करते हुए एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने शराब के अलावा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 01 अक्टूबर की शाम चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वैन्यू कार सीजी 13 एएन 6101 में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर एक युवक एकताल रोड से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ की तरफ जा रहा है।

थाना प्रभारी ने इस सूचना के आधार पर मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी करते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी थी, इसी दौरान एमसीएच अस्पताल के आगे मेन रोड पर वैन्यू कार को रोका गया। इस दौरान कार चालक ने अपना नाम विवेक महंत पिता स्व. बाबा दास महंत, उम्र 25 वर्ष, निवासी रेलवे बंगलापारा, दशरथ पान ठेला बताया। पुलिस टीम को वाहन की तलाशी में खाकी रंग के 03 कार्टूनों में 96 पाव मैकडॉल नंबर वन अंग्रेजी शराब और 12 बोतल किंग फिशर स्ट्रोंग बीयर जिस पर फोर सेल इन ओडिसा आॅनली लिखा हुआ) बरामद की गई। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी विवेक महंत अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए इसे परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25.08 लीटर शराब कुल मूल्य 19 हजार 80  रुपये और वैन्यू कार कीमत लगभग 9 लाख रुपये को जब्त किया है। इस तरह कुल 9 लाख 19 हजार 80 रूपये की सामग्री जब्त की गई है। आरोपी विवेक महंत के खिलाफ चक्रधर नगर पुलिस नेधारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp