मध्यप्रदेश

380 स्ट्रीट लाइटों से चमचमाया’संत नगर से कोलूखेड़ी’ मार्ग, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया शुभारंभ

विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर से कोलूखेड़ी मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ किया, 180 पोल पर 380 लाइटों से जगमगाया मार्ग

गांव हो या शहर, हर डगर जगमगाएगी – विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल। निरंतर दौरे निरीक्षण कर क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को संत हिरदाराम नगर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। उन्होंने संत हिरदाराम नगर से कोलूखेड़ी पहुंच मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ किया। इस मार्ग पर 180 पोल्स पर 380 स्ट्रीट लाइट लगाई गयी है । इन लाइटों के लगने के बाद यह मार्ग दूधिया रौशनी से जगमगा उठा। गौरतलब है कि इस मार्ग पर क्षेत्र की बड़ी आबादी का आवागमन होता है। रात के समय सड़क पर क्षेत्रवासियों अंधेरा होने के कारण कई तरह की यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते वह लंबे समय से रास्ते में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग उठाते रहे हैं। नागरिकों की इसी मांग को पूरा करते हुए विधायक शर्मा ने 380 स्ट्रीट लाइटों की सौगात दी है।

शुभारंभ करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – मेरे हुजूर विधानसभा वाले नागरिक मेरे अपने परिवार का हिस्सा हैं। ये जब भी, जो भी मांग लेकर आते हैं मेरा प्रयास रहता है कि मैं उसे जरूर पूरा करूं। इस मार्ग की कठिनाइयों को लेकर भी लोगों ने मुझे जानकारी दी थी, जिसके चलते हमने पूरे मार्ग को ही दूधिया रौशनी से जगमगा दिया। अब हमारे नागरिक बढ़िया चमचमाती रोशनी में सफर का आनंद लेते हुए घर जाएंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जितनी लाइटें एक पूरी नगर में लगती हैं वह केवल इस रोड पर लगी हैं। आगे जरूरत लगी तो और लाइटें भी लगाएंगे, क्योंकि गांव-गांव को रोशन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश जगमगा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में तरक्की का सूर्योदय हुआ है तो फिर हुजूर के गांवों में मैं कैसे अंधेरा रहने दूंगा। इसलिए हर गांव, हर गली को रोशन करने का संकल्प लिया है। हम अपने हुजूर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp