देश

मोदी के किए अच्छे कामों को खराब कर रही हैं कंगना रनौत, बयानों पर बुरी तरह भड़की भाजपा…

अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना रनौत के बयानों से उनका ही दल नाराज नजर आ रहा है।

अब पार्टी ने कहा है कि रनौत की तरफ से सिख समुदाय के खिलाफ दिए जा रहे बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहे हैं।

इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर दिए गए बयानों से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया था। बाद में सांसद ने भी बयान वापस ले लिया था।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाए हैं कि रनौत के बयानों का असर पीएम मोदी के अच्छे कामों पर पड़ सकता है।

उन्होंने कहा, ‘एक पंजाबी होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि पंजाब के किसानों और सिख समुदाय के खिलाफ कंगना रनौत के बार-बार, निराधार, बेतुके बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के लिए किए गए सभी अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘एक सांसद के गैर-जिम्मेदाराना बयानों के चश्मे से पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों और पंजाब से रिश्ते को नहीं देखा जाना चाहिए।’

कंगना ने वापस लिया बयान

रनौत ने बुधवार को तीन कृषि कानूनों को लेकर दिए गए बयान को वापस ले लिया और दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा , ‘मीडिया के सवालों के जवाब में मैंने कहा था कि तीनों कृषि कानून वापस लाए जाने चाहिए और किसानों को इस बारे में प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए।

मेरी इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं। जब ये कानून लाए गए थे तो हममें से बहुत लोगों ने इनका समर्थन किया था लेकिन बड़ी ही संवेदनशीलता तथा सहानुभूति से प्रधानमंत्री ने इन कानूनों को वापस ले लिया था और हम सब कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें।’

The post मोदी के किए अच्छे कामों को खराब कर रही हैं कंगना रनौत, बयानों पर बुरी तरह भड़की भाजपा… appeared first on .

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp