छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-दुर्ग में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या, डीजे पर नाचने को लेकर विवाद से गांव में तनाव

दुर्ग.

दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुन्दिनी में देर रात डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक में दो सगे भाई हैं। बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला समेत आलाधिकारी पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नंदिनी खुंदिनी गांव में एक दिन पूर्व शीतल गणेश समिति के युवकों के मूर्ति लाने के समय डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गांव के बुजुर्गों ने बैठक कर विवाद को खत्म कर दिया था। लेकिन दूसरे दिन दूसरे पक्ष के लोगों पर पुराना विवाद को लेकर दोनो पक्षों में खूनी संघर्ष में बदल गया और जहां धन्नू यादव के युवक के द्वारा आकाश पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसे देखकर करन, वासु और राजेश यादव ने भी उनके साथ मारपीट की। जिसे देखकर आकाश पटेल के 8 से 10 साथी लाठी डंडा लेकर पहुंचे और धन्नू, करण, वासु और राजेश की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें करण यादव, वासु यादव और राजेश यादव ने अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड दिया। वहीं, आकाश भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp