छत्तीसगढ़राज्य

मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने की खुदकुशी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले एक नाबालिग बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मां ने बेटे को मोबाइल चलाने से रोका तो उसने खुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिपारा में हुई। मां ने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो गुस्साए बेटे ने फांसी लगा ली। मृतक अंकुश के पिता सत्यनारायण ने कहा कि उनका बेटा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। मां ने जब उसे टोका तो वह गुस्से में घर से बाहर गया और काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसे ढूंढना शुरू किया। घर से कुछ दूर सामुदायिक भवन के किचन शेड पर उसका शव लटका मिला है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि अंकुश इकलौता बेटा था। एक साल पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसे मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई थी। मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp