मनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा ने घर क्यों बेचा? जानें इसके पीछे की वजह….

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ दो महीने पहले अपने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में शादी की थी। इसके बाद हाल ही में यह खबर आई कि जहीर-सोनाक्षी की जिस घर में सिविल मैरिज हुई थी, वह बिकने वाला है। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई बात नहीं की।

अब सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर पति जहीर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में घर का भी जिक्र किया है। वहीं, एक्ट्रेस यह घर क्यों बेचना चाहती हैं इसकी वजह भी सामने आ गई है।

जहीर संग शेयर की बीच की फोटो

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं। इन तीनों ही फोटो में वह अपने पति और अभिनेता जहीर के साथ मस्ती करते हुए और रोमांटिक पोज देते नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी बीच की एक तस्वीर शेयर की है।

इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि घर वह है जहां दिल है और दुनिया में कहीं भी मेरा दिल मेरे घर के साथ है। एक्ट्रेस ने ये फोटोज अपने न्यूयॉर्क वेकेशन से शेयर की हैं।

क्यों सोनाक्षी ने बेचा घर?

अब यह भी सामने आ गया है कि आखिर सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पहला घर क्यों बेच दिया, जो उन्होंने खुद खरीदा था। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने जहीर द्वारा डेवलप की जा रही एक बिल्डिंग में नया घर खरीद लिया है। बता दें कि जहीर ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करता है।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp