जुर्ममध्यप्रदेश

DP : DP में IAS अफसर का फोटो लगाकर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर से की पैसों की डिमांड

इंदौर, 27 अक्टूबर।  DP : मध्य प्रदेश के इंदौर में आईएएस अधिकारी का फोटो लगाकर उज्जैन के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर से पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना संज्ञान में आते ही एमडी अमित तोमर ने साइबर सेल मामले की शिकायत करने की बात कही है।

दरअसल मामला इंदौर के पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर की फोटो का उपयोग कर कर उज्जैन में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के व्हाट्सएप पर मैसेज कर कर पैसों की डिमांड की गई। व्हाट्सएप पर अमित तोमर का डीपी लगा हुआ था। जैसे ही सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ने अपने विभाग के एमडी का फोटो देखा तुरंत मामला एमडी अमित तोमर के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद एमडी ने इस पूरे मामले की साइबर सेल में शिकायत करने की बात कही। इसके साथ ही कंपनी के सभी ग्रुपों पर मैसेज वायरल किया गया कि इस प्रकार के किसी भी मैसेज पर ध्यान ना दिया जाए।

फिलहाल सवाल खड़ा होता है विभाग के अधिकारियों के नंबर आरोपी (DP) के पास कैसे पहुंचे और किस आधार पर वह लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा है। हालांकि अमित तोमर ने इस पूरे मामले की साइबर सेल से शिकायत करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp