खेल

धोनी और कोहली की मुलाकात: एमएस धोनी ने खुद बताया, विराट कोहली से मिलते वक्त क्या होती है बातचीत

पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान धोनी ने विराट के साथ अपने यादगार पल और साझेदारियों के बारे में भी खुलासा किया पिछले दिनों एमएस धोनी हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान धोनी ने विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। धोनी ने कहा कि वह जब भी कोहली से मिलते हैं तो अकेले में जाकर बात करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विराट के साथ खेलना मजेदार रहा है।

'कोहली महान खिलाड़ी'

माही ने कहा, हम बहुत लंबे समय तक भारत के लिए खेले। जब बात वर्ल्ड क्रिकेट की आती है तो कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं। बीच के ओवरों में उनके साथ बहुत अधिक बल्लेबाजी करने मजेदार रहा। क्योंकि हम मैच में बहुत ज्यादा दो और तीन रन लेते थे। इसलिए यह हमेशा मजेदार रहा।

'हमारा रिश्ता बेहद खास'

धोनी ने आगे कहा, हम बहुत कम मिलते हैं, लेकिन जब भी हमें मिलने का मौका मिलता है, हम सबसे अलग थोड़ी देर एक कोने में जाकर बात कर सकें। हम इस बारे में बात करते हैं क्या चल रहा है। इसलिए हमारा रिश्ता ऐसा है। बता दें कि वर्तमान समय में विराट कोहली भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं। वह वनडे टीम का हिस्सा है। वहीं, धोनी ने आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था। फिलहाल उनके आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp