राज्य

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता ने उठाया सवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने  एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सुनीता केजरीवाल दावा कर रही हैं कि आंध्र प्रदेश के एक सांसद के बेटे को ईडी ने प्रताड़ित किया इसलिए उन्होंने अपने बेटे के बचाव के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठा बयान दिया। सुनीता केजरीवाल ने दो मिनट 18 सेकेंड के वीडियो में ईडी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा, क्या आपको पता है केजरीवाल जी को गिरफ्तार क्यों किया गया है? केजरीवाल जी को एनडीए के एक सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी  के बयान पर गिरफ्तार किया गया। यह आंध्र प्रदेश से एनडीए के सांसद हैं।  17 सितंबर 2022 को एमएसआर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड हुई। उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी अरविंद केजरीवाल से मिले हैं तो उन्होंने कहा हां मैं 16 मार्च 2021 को अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मिला था। मैं दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था इसके लिए दिल्ली के सीएम से जमीन के बारे में मिला था। केजरीवाल जी ने कहा कि लैंड एलजी के पास है आप आवेदन दे दीजिए हम देखते हैं

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp