खेल

पेरिस डायमंड लीग से बाहर होने की खबरों पर नीरज चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा…..

2020 टोक्यो ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता रहे भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग पर बड़ा बयान दिया है। पिछले दिनों अफवाहें उड़ रही थीं कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. मगर अब भारत के रिकॉर्ड ब्रेकिंग जेवलिन थ्रो एथलीट ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि पेरिस डायमंड लीग की शुरुआत 7 जुलाई से होने वाली है।

नीरज चोपड़ा ने X के माध्यम से बताया  – सभी को नमस्कार. मैं चीजों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पेरिस डायमंड लीग मेरे टूर्नामेंट कैलेंडर का हिस्सा नहीं था, इसलिए मैंने इससे नाम वापस नहीं लिया है. मैं ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुटा हूं. मुझे समझने और मेरा सपोर्ट करने के लिए सबका धन्यवाद. साथ ही मैं ओलंपिक्स में भाग ले रहे सभी एथलीट्स को शुभकामनाएं देता हूं.

2024 में अब तक नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने इसी साल जून में पावो नूरमी गेम्स 2024 की पुरुष जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 85.97 मीटर की दूरी तय की थी. उनका पर्सनल बेस्ट 89.94 है, जो भारत का नेशनल रिकॉर्ड भी है. पेरिस ओलंपिक्स की तैयारियों में नीरज ने अपने सीजन 2024 की शुरुआत दोहा डायमंड लीग के साथ की थी, जहां वो 88.36 मीटर की दूरी तय करते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे. उसके 5 ही दिन बाद उन्होंने भुवनेश्वर में हुए फेडरेशन कप में 82. 27 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था.

नीरज इसके अलावा चेक रिपब्लिक में पिछले महीने आयोजित हुए ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में भी भाग लेने वाले थे. मगर ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मांसपेशी में हल्का खिंचाव महसूस हुआ था. ऐसे में किसी गंभीर चोट का शिकार बनने से पहले ही उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp