राज्य

सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया, एक महिला गिरफ्तार; सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली मारे गये हैं। मरने वालों पांच लाख का ईनामी नक्सली कांडे होनहागा व सिंगराय के मारे जाने की बात सामने आ रही है।

मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र में लीपुंगा जंगल में अनमोल के दस्ते से सोमवार की सुबह हुई है।

महिला नक्सली गिरफ्तार

वहीं, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है जिसमें एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है जबकि मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक सबजोनल कमांडर के अलावा एक महिला नक्सली भी शामिल है।

घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं। आगे सर्च अभियान जारी है।
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp