राजस्थान
राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय केन्द्रीय संग्रहालय, अल्बर्ट हॉल, जयपुर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

जयपुर, 23 जनवरी। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में ”स्वतंत्रता का मंत्र-वन्देमातरम” “समृद्धि का मंत्र-आत्म निर्भर भारत” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान की ओर से चार चरणों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृखंला में द्वितीय चरण (19 जनवरी से 26 जनवरी 2026) के तहत शुक्रवार को राजकीय केन्द्रीय संग्रहालय, अल्बर्ट हॉल, जयपुर में निबन्ध लेखन, वन्देमातरम् पर आधारित लघु चलचित्र (Short Film), पुलिस बैण्ड द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




