अर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराज्य
अर्जुनी में भव्य हिंदू सम्मेलन व 108 जोड़ी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।
सर्व हिन्दू समाज अर्जुनी मण्डल ने समाज को एकत्रित होने अपील।

अर्जुनी में भव्य हिंदू सम्मेलन व 108 जोड़ी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।

सर्व हिन्दू समाज अर्जुनी मण्डल ने समाज को एकत्रित होने अपील की।
अर्जुनी। बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में व्यापक हिन्दू सम्मेलन 05 जनवरी को आहूत किया गया है। उक्त कार्यक्रम में 108 जोड़ियों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा कार्यक्रम का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवकर साहब असंग देव कबीर आश्रम सोनपैरी रहेंगें अध्यक्षता डॉ. वर्णिका शर्मा अध्यक्ष-राज्य बाल संरक्षण आयोग सैन्य मनोवैज्ञानिक छत्तीसगढ़ व मुख्य वक्ता टोपलाल वर्मा प्रांत संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ रहेंगे इस आयोजन में सर्व हिन्दू समाज अर्जुनी मंडल ने इस पुनीत कार्यक्रम में पधार कर आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है।



