विकास पथ पर अग्रसर शहडोल: सांसद हिमाद्री सिंह ने दिल्ली में रखी क्षेत्र की प्रगति की आधारशिला
विंध्य की सड़क अधोसंरचना को मिलेगी नई ऊंचाई; केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर 'टूरिस्ट कॉरिडोर' और 'रिंग रोड' की सौगात मांगी

मोहम्मद असलम बाबा
नई दिल्ली/शहडोल। शहडोल संसदीय क्षेत्र की ऊर्जावान सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह इन दिनों क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के संकल्प के साथ दिल्ली के गलियारों में सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट कर शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों की भाग्यरेखा बदलने वाले महत्वपूर्ण सड़क प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। यह मुलाकात मात्र एक शिष्टाचार भेंट न होकर, विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक समृद्धि के द्वार खोलने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।
उमरिया-शहडोल हाईवे: जन-आकांक्षाओं को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह
सांसद श्रीमती सिंह ने क्षेत्र की जनता की पीड़ा को स्वर देते हुए केंद्रीय मंत्री से उमरिया-शहडोल हाईवे के निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का पुरजोर अनुरोध किया। उन्होंने रेखांकित किया कि यह मार्ग केवल डामर की सड़क मात्र नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों, अन्नदाताओं और आम नागरिकों की ‘जीवनरेखा’ है। इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल दो बड़े जिलों के बीच की दूरी सिमटेगी, बल्कि आवागमन में लगने वाले कीमती समय और संसाधनों की भी बचत होगी।
पन्ना से पेंच तक: पर्यटन के नए क्षितिज की परिकल्पना
सांसद ने मध्य प्रदेश के पर्यटन मानचित्र को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने हेतु एक दूरगामी सुझाव दिया। उन्होंने प्रस्तावित पेंच-कान्हा-बांधवगढ़ टूरिस्ट कॉरिडोर को मैहर के रास्ते पन्ना नेशनल पार्क तक विस्तारित करने की मांग रखी।
उद्देश्य: वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक सुगम और एकीकृत परिपथ (Circuit) तैयार करना।
प्रभाव: इससे न केवल पर्यटन उद्योग को संजीवनी मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
एलिवेटेड हाईवे और रिंग रोड: सुगम यातायात का संकल्प
सुरक्षा और आधुनिकता के समन्वय पर जोर देते हुए श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बांधवगढ़ से बरही तक एलिवेटेड हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव रखा। यह विशेष रूप से वन्यजीवों की सुरक्षा और घने जंगलों के बीच निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही, अनूपपुर और शहडोल शहरों को यातायात के दबाव से मुक्त करने के लिए शहरों के चारों ओर रिंग रोड बनाने की आवश्यकता जताई।
केंद्रीय मंत्री का सकारात्मक रुख और आश्वासन
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सांसद द्वारा प्रस्तुत विजन की सराहना करते हुए इन प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश की सड़क अधोसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु प्रतिबद्ध है और इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति प्रदान की जाएगी।
”हमारा प्रयास है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से मजबूती से जुड़े। कनेक्टिविटी सुधरेगी तो व्यापार और पर्यटन स्वतः ही समृद्धि लाएंगे। गडकरी जी का आश्वासन क्षेत्रवासियों के लिए नई आशा की किरण है।”
— श्रीमती हिमाद्री सिंह, सांसद (शहडोल)
श्रीमती सिंह के इन प्रयासों की क्षेत्र के प्रबुद्धजनों और नागरिकों ने मुक्तकंठ से सराहना की है। यह विश्वास जगा है कि इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरते ही शहडोल संभाग आर्थिक और पर्यटन की दृष्टि से एक नए युग में प्रवेश करेगा।




