राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ने सुठालिया महाविद्यालय में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

राजगढ़राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने शासकीय महाविद्यालय सुठालिया परिसर में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल सहित अन्य चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने अधिकारियों से कहा कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक बेहतर शैक्षणिक वातावरण का लाभ ले सकें। उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित इंजीनियरों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने महाविद्यालय परिसर के विस्तार, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार और सुविधाओं के मजबूत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
