Breaking Newsछत्तीसगढ़

श्री रायपुर सीमेंट टाउनशीप में महिलाओं के दो टीमों के बीच और पुरुषों के दो टीम के भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन 

श्री रायपुर सीमेंट टाउनशीप में महिलाओं के दो टीमों के बीच और पुरुषों के दो टीम के भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन

बलौदाबाजार(सुहेला)।श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के टाउनशिप में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन में  महिलाओं की रॉकस्ट्रांग और मैग्ना के बीच मैच खेला गया जिसमे टीम मैग्ना टीम ने अपनी जीत दर्ज कराई।वंही टूर्नामेंट के दूसरे पड़ाव में बांगुर पावरमैक्स और बांगुर मार्बल के बीच टक्कर में बांगुर पावरमैक्स की टीम ने विजय हासिल किया ।
यह एक दिवसीय मैच पूरे इनडोर स्टेडियम पर हजारों के भीड़ के साथ मैच खेला गया जिसमें क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भरा रहा। मैच में कमेंट्री का भार  अनिल पाठक  के शानदार आवाज में सुनने को मिला साथ में सहयोगी कॉमेंटेटर  नित्यानंद शुक्ला रहे
मैच के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिट हेड  एच.सी.गुप्ता  एवं श्री पावर प्लांट हेड श अक्षय जैन  थे साथ अन्य सभी डिपार्टमेंट हेड एवं समस्त कॉलोनी वासी की काफी संख्या में उपस्थित थे।
मैच में अंपायरिंग का भार भवतोष दास एवं राहुल राय  के पास था ।

इस सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों में मैनेजमेट के साथ साथ नीरज परगनिहा,निर्मल मैत्री,प्रियेश चौबे,रामकरण पटेल,कामेंद्र वर्मा ,राघवेंद्र तिवारी,मुकेश देवांगन , जोबनजीत एवं अन्य लोग भी थे।

Related Articles

Back to top button