Breaking News

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजगढ़ में एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में रोजगार के अवसरों पर सेमिनार का हुआ आयोजन

राजगढ़,प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजगढ़ में AVSF एविएशन एकेडमी भोपाल एवं विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विपीन बिहारी खरे ने की।
प्राचार्य डॉ. खरे ने कहा कि एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री आज के युवा वर्ग के लिए अत्यंत संभावनाशील क्षेत्र है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे समय रहते इस क्षेत्र की जानकारी लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और वैश्विक स्तर पर अपने लिए अवसर सृजित करें।
AVSF एविएशन एकेडमी की संचालिका सुश्री शालिनी फौजदार ने विद्यार्थियों को एयरलाइंस, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, ट्रैवल गाइड, होटल एवं रिसॉर्ट मैनेजमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार विकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पाठ्यक्रम की रूपरेखा, प्रशिक्षण अवधि, फीस एवं प्लेसमेंट की प्रक्रिया को भी स्पष्ट किया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मंगलेश सोलंकी ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन प्रो. प्रकाश कुमार अहिरवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp