Breaking News

ऑपरेटर हमारी टीम के सदस्य हैं, जल आपूर्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी सभी की साझा है” कलेक्टर डॉ. मिश्रा


राजगढ़ मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित, परियोजना क्रियान्वयन इकाई राजगढ़ द्वारा 11 नवंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राजगढ़ में ग्राम पंचायतों के वी.डब्ल्यू.एस.सी. (VWSC) ऑपरेटरों के लिए एक दिवसीय परिचयात्मक सह प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समापन सत्र में कलेक्टर डॉ. मिश्रा का संदेश
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने ऑपरेटरों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सब हमारी टीम के सदस्य हैं। गांवों में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। जिस तत्परता से आप कार्य करेंगे, उसी अनुपात में गांवों में भरोसा और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।” उन्होंने यह बात ऑपरेटरों को टूलकिट एवं प्रमाणपत्र वितरण के दौरान कही और ग्रामों में आ रही समस्याओं तथा पंचायत समितियों की सक्रियता पर चर्चा की।
प्रशिक्षण के शुभारंभ में मुख्य अतिथि मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गड़पाले ने कहा कि ग्राम स्तर पर जल आपूर्ति की सफलता टीम भावना पर निर्भर करती है। सरपंच, सचिव और ऑपरेटर यदि समन्वय से कार्य करें तो जल जीवन मिशन के लक्ष्य आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।
प्रशिक्षण सहयोगी संस्थान शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान सबसे बड़ी शक्ति है। यदि ऑपरेटर अपने कार्य को लगन से सीखें, तो गांवों की तकनीकी समस्याएं स्वयं सुलझा सकते हैं।
बॉक्स : वॉल्व मैनों को दिया माइक्रो मरम्मत का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में महाप्रबंधक श्री उमाकांत चौधरी और मैनेजर श्री विकास कुमार ने पाइप लाइन लीकेज रिपेयरिंग, नए नल कनेक्शन और वाल्व ऑपरेटिंग का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों को पाइपलाइन जोड़ने की तकनीक का प्रत्यक्ष अभ्यास कराया गया। सभी ऑपरेटरों को प्रशिक्षण उपरांत प्रशंसा पत्र एवं टूलकिट प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button