छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजार

महिला आयोग की सदस्य ने सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया निरीक्षण।

बलौदाबाजार।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का एक दिवसीय दौरे में सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया।

महिला आयोग के सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रकरण पंजीयों का निरीक्षण करने के साथ ही सखी में आश्रय हेतु आयी बालिका से भी चर्चा किया। बालिका अपने घर नहीं जाना चाहती है उसके लिए छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देश दिए तथा समस्या होने पर सहयोग करने हेतु आवश्वासन दिये। उन्होने जिला संरक्षण अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी से भी चर्चा कर जिले के पंचायत स्तर के अंतिम छोर की महिलाओं तक सखी सेंटर तथा अन्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि जनप्रतिनिधिगण को घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं हेतु संचालित नवाबिहान योजना एवं महिला सशक्तिकरण तथा बाल संरक्षण संबंधी योजना विभागीय योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन 181, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यकलापो की जानकारी देते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर में किसी हिंसा से पीड़ित महिलाओं बालिकाओं जिनके साथ हिंसा हो रही हैं या होने की संभावना होती हैं ऐसी महिलाये या बालिकाये सखी वन स्टॉप सेन्टर में संरक्षण आश्रय ले सकती है। जिसमें उन्हे पांच दिन तक निःशुल्क आश्रय, खाना, काउसलिंग, चिकित्सा, विधिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

निरीक्षण के दौरान जिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास, जिला मिशन समन्वयक  प्रीति नवरत्न सहित अन्य. अधिकारीउपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button