
अर्जुनी| शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी में ऊर्जा संरक्षण पर विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें छात्राओं ने भाग लिया कक्षा आठवीं से हंसिका वर्मा प्रथम और कलश चंद्राकर द्वितीय स्थान पर रहे
इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आए बच्चे राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे
साथ ही प्रथम एवं द्वितीय छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के शिक्षक जयप्रकाश यदु ने बच्चों को यह संदेश दिया कि कड़ी मेहनत ही सफलता की सीढ़ी है चित्रकला एक कला है एवं बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानपाठक वंदना साव शिक्षिका अनुराधा वैष्णव, गोपाल सिंह वर्मा ,जयप्रकाश यदु सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया।




