वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अलवर में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

जयपुर 11 नवम्बर। राष्ट्रगीत वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को अलवर स्थित शहीद स्मारक पर नगर विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम में सभी ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्री शर्मा ने वीरांगनाओं का सम्मान किया तथा वन्देमातरम् वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री संजय शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, भारत माता के प्रति श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। राष्ट्रगीत भारत के स्वाधीनता आंदोलन का मूल मंत्र रहा। वंदे मातरम् हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों और राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। यह गीत हमें कर्तव्य, कर्म और कर्मभूमि के प्रति सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि हम अपने महान सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर नगर निगम व नगर विकास न्यास द्वारा लाल डिग्गी पर श्रमदान कार्यक्रम हुआ जिसमें यूआईटी सचिव श्रीमती धीग्दे स्नेहल नाना ने उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह नरूका ने प्रतिभागियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक योगदान की जानकारी दी। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ तथा स्वच्छता एवं कचरा पृथक्करण थीम पर नुक्कड नाटक का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर श्री अशोक गुप्ता, पूर्व महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, नगर निगम आयुक्त श्री सोहन सिंह नरूका, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता श्री तैयब खान सहित प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।




