वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने किया एक्स-रे मशीन का लोकार्पण, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार, मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत वन राज्यमंत्री, शर्मा

जयपुर, 10 नवम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने विश्व शांति एवं विज्ञान दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रज्ञा जन अभियान (अखिल विश्व गायत्री परिवार), उत्कृष्टार्थ जागृत सत्यजन अभियान (उजास) तथा ग्राम रावणदेवरा समग्र विकास समिति अलवर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सामान्य चिकित्सालय के दंत विभाग में स्थापित लगभग दो लाख रुपए लागत की अत्याधुनिक आरवीजी एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।
वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य और विज्ञान का समन्वय ही समाज के सतत विकास का आधार है। जब समाज सेवा और विज्ञान एक साथ आते हैं, तो देश के हर नागरिक को बेहतर सुविधा मिलती है। उन्होंने भामाशाहों और गायत्री परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से सरकारी अस्पतालों की सेवाएं और सशक्त बनेंगी। उन्होंने कहा कि यह एक्स-रे मशीन जिला अस्पताल के दंत विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ मरीजों की सुविधाओं में विस्तार करेगी।
इस दौरान प्रबुद्ध व्यक्ति, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।




