कुरावर पुलिस ने 90 वर्ष के बुजुर्ग पेंशनर से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियों को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, ₹50,000/- नगद बरामद

राजगढ़,पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) द्वारा जिले में घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फरियादियों को न्याय दिलाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श के.एल. बंजारे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई।
दिनांक 01/11/2025 को फरियादी बाबूलाल शर्मा (उम्र 90 वर्ष) बैंक ऑफ इंडिया से अपनी पेंशन राशि ₹59,000/- निकालकर घर जा रहे थे, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे धोखाधड़ी कर ₹50,000/- ठग लिए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुरावर में अपराध क्रमांक 393/25, धारा 318(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा निरंतर प्रयास एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दिनांक 03/11/2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से ₹50,000/- नगद राशि बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
राजगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन से अपील है कि बैंक से राशि निकालते समय सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें। किसी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।


