बिहार-झारखण्‍ड

घाटशिला उपचुनाव में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने किया चुनाव प्रचार

पूर्वी सिंहभूम :घाटशिला उपचुनाव को लेकर धुआंधार प्रचार जारी है। एनडीए और इंडी गठबंधन के नेता समेत सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहा रहे हैं। उपचुनाव के सिलसिले में 11 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतों की गणना 14 नवंबर को कराई जाएगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री सह भाजपा के स्टार प्रचारक मोहन चरण मांझी ने आज गंधनिया हाट मैदान और बलियापुसी फुटबॉल मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत अन्य नेता मौजूद थे। इधर, उपचुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण लगातार जारी है। संबंधित अधिकारी मतदाता पर्ची वितरण का जायजा भी ले रहे हैं। प्रेक्षक भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने की कवायद में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button