Breaking News

देवउठनी एकादशी का पर्व आज गन्नों का सज गया बाजार।

देवउठनी एकादशी का पर्व आज गन्नों का सज गया बाजार।

कमलेश रजक

बलौदाबाजार। दीपावली के बाद से लगातार त्योहारों का दौर जारी है। ऐसे में गुरुवार को आंवला नवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। वही शनिवार को देवउठनी मनाई जाएगी जिसको लेकर एक दिन पहले से ही लोग गन्ना सहित अन्य फल फूलो की खरीदी शुरू कर दिया है। इस बार एक दिन पहले से ही बाजार सहित सड़क किनारे बड़ी संख्या में गन्ने की बिक्री हो रही है।
गौरतलब हो कि इस बार एक नवंबर दिन शनिवार को देवउठनी एकादशी मनाया जा रहा है। इसके लिए एक दिन पहले से ही बाजार में बड़ी मात्रा में गन्ना पहुंच गया है जिसे लोग एक दिन पहले से ही खरीदी शुरू कर दिया है। गन्ना बेच रहे बलौदाबाजार के व्यवसायी गोपाल जायसवाल ने बताया कि 10 रूपये से लेकर 60 रूपये नग एवं 60 से 100 रुपए जोड़ी तक गन्ना बेच रहे हैं। समय से पहले और बेमौसम बारिश के चलते इस वर्ष गन्ना की उत्पादन व परिपक्व में कमी आई है। झड़ीराम कनौजे ऋषि साहू केजराम यादव सुनील कुर्रे लोकेश कनौजे ने बताया कि हिंदू धर्म में कार्तिक शुक्ल एकादशी को देव जागरण का पर्व माना गया है। इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योगनिद्रा से जाग जाते हैं। इस पावन तिथि को देवउठनी ग्यारस या देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। 4 महीने से विराम लगे हुए मांगलिक कार्य शनिवार से शुरू हो जाएंगे।

गन्ने से सज गया बाजार
गौरतलब है कि देवउठनी एकादशी पर हिंदू धर्म में माता तुलसी के समक्ष गन्ने का मंडप बनाकर पूजा की जाती है। जिससे गन्ना शकरकंद सिंघाड़ा सहित अन्य फलों की विशेष महत्व होता है। ऐसे में एक बार एक दिन पहले से ही बाजार पुरी तरह सज गया है।

Related Articles

Back to top button