Breaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्क
		
	
	
सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे जिला स्तरीय राज्योत्सव क़े मुख्य अतिथि।
जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर 2025 तक पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में आयोजित होग़ा
बलौदाबाजार, 31 अक्टूबर 2025/ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जिला बलौदाबाजार -भाटापारा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव क़े मुख्य अतिथि होंगे। इस सबंध में राज्य शासन द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया है। मुख्य अतिथि द्वारा राज्योत्सव का शुभारंभ करने क़े साथ ही योजनाओं क़े तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण एवं उपलब्धियों क़े लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर 2025 तक पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में आयोजित होग़ा। गरिमामय एवं भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। कलेक्टर दीपक सोनी ने सम्बंधित अधिकारियों को समय पर सभी तैयारी पूर्ण करने क़े निर्देश दिये हैं।
 
				



