बिहार में विकास केवल नीतीश-मोदी की जोड़ी से: जेपी नड्डा

बेगूसराय : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बिहार में विकास का काम केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही कर सकती है।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर वृद्धा पेंशन में वृद्धि की गई है, वहीं महिलाओं की जीविका समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। नड्डा ने वादा किया कि हमारी सरकार बनते ही महिलाओं को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार विकास की बात करती है, जबकि महागठबंधन की सरकार सिर्फ
जंगलराज की बातें करती है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि बिहार में दो-दो एम्स खोले गए हैं, बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेजों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नड्डा ने कहा, “आज बिहार के विकास को पंख लग चुके हैं और वह नई उड़ान भर रहा है। बिहार की जनता विकास को पसंद कर रही है। इसलिए हम जनता से अपील करते हैं कि एनडीए के सभी उम्मीदवारों को वोट देकर विकास की गति को और तेज़ करें।”
 
				



