बिहार-झारखण्‍ड

अरवल में एनडीए प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने गिनाईं डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां

अरवल : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद अरवल के गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संबोधित किया, जहां उन्होंने बिहार में विकास की गति बनाए रखने के लिए मतदाताओं से एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मनोज शर्मा और पप्पू वर्मा ने किया नामांकन

अरवल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मनोज शर्मा और कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के उम्मीदवार पप्पू वर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार, राज्य और देश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है। नेताओं ने जोर दिया कि इस सरकार के तहत बिहार में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

उन्होंने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दोनों दिग्गज नेताओं ने अरवल जिले के मतदाताओं से एकजुट होकर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को भारी मत से विजयी बनाने की अपील की, ताकि विकास की गति बनी रहे। इस अवसर पर अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्र के दोनों उम्मीदवारों ने भी जनसभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button