अर्जुनी में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन संपन्न ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील एम एस जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक भाटापारा रहे।
अर्जुनी में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन संपन्न ।
अर्जुनी:- दिनांक 8. अक्टूबर को ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अर्जुनी का वार्षिक अधिवेशन बड़े ही उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील एम एस जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक भाटापारा अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष _ जवाहरलाल वर्मा नारायण वर्मा लखन यदु के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान सदस्य उपस्थित रहे। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हरीश सोनवानी ने बताया कि आज वर्तमान समय में किसानों के फसल पर भरा महू का प्रकोप देखने को मिल रहा है 140 किसानों के द्वारा मिट्टी परीक्षण कराया गया था जिसका परिणाम अभी आ चुका है मिट्टी परीक्षण हर 2 वर्ष में सभी किसानों को करना चाहिए प्रत्येक सोमवार को जिला सहकारी बैंक अर्जुनी में किसनो की समस्या के निदान के लिए मैं यहां उपस्थित रहूंगा और जो भी किसानों की समस्या खाद्य ,बीमारी ,के उपचार से संबंधित है धान की फसल की उपचार की जानकारी मुझ से ग्रहण कर सकते हैं किसान भुनेश्वर वर्मा ने सभा में कहा कि एग्री स्टेट का पंजीयन करने के लिए हम सभी किसान परेशान हैं 9 से 10 बार ग्राहक सेवा केंद्र का चक्कर लगाकर घूम रहे हैं उसके बाद भी एग्री स्टेट सही समय पर पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं कई किसानों का दो-तीन गांवो में जमीन होने के कारण पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं और समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा एग्री स्टेक करने की बात पर किसानों को बार-बार जोर दे रहा है इसी प्रकार से भगवती वर्मा ने किसानों को सही समय में खाद यूरिया ,डीएपी ,उपलब्ध नहीं होने की मुद्दा बैठक मे उठाया। समिति प्रबंधक अर्जुनी मुक्तानंद वर्मा ने सभा में वार्षिक आय व्याय का विवरण पढ़कर किसानों को बताया इस वर्ष कुल आय समिति का 14 45880 रुपए हैं वर्तमान समय में किसानों को 2 करोड़ 70 लाख 19 हजार ₹50 का ऋण प्रदान किया गया है आज वर्तमान समय में यहां पर समिति में 1983 किसानो की संख्या है यह समिति इस वर्ष लाभ में चल रहा है कार्यक्रम के अंतिम में किसानों का धन्यवाद समिति प्रबंधक द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में उपस्थित किसान सुधु साहू लोकनाथ यदु, ठाकुर राम ध्रुव, धनेश्वर वैष्णव ,भुनेश्वर वर्मा, मनीराम वर्मा पुरण वर्मा ,भगवती वर्मा ,वेदराम, मिथिलेश सेन, रामेश्वरी वर्मा अनीता यादव शेखर वर्मा संजय रजक सहित किसान जन एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में वर्षभर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और समिति द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई। किसानों ने उर्वरक, बीज, ऋण वितरण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आदि विषयों पर अपने सुझाव रखे। उपस्थित किसानों ने समिति के माध्यम से पारदर्शी कार्यवाही और समय पर ऋण वितरण की सराहना की।
अध्यक्ष ने कहा कि सहकारी समितियाँ किसानों की आर्थिक रीढ़ हैं, इनकी सशक्त भूमिका से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलता है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक सहकारी योजनाओं का लाभ लें और समिति के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई