अपराधछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य

मौज-मस्ती के लिए करते थे बाइक चोरी, पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ देते थे लावारिस

पुलिस ने आधा दर्जन बाइक की जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की कार्यवाही में गिरफ्त आरोपी।

बलौदाबाजार।सिटी कोतवाली पुलिस नेमोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 06 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में टीम ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। घटनास्थलों पर ग्रामीणों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को ग्राम मगरचबा के दो संदिग्ध युवक और एक अपचारी बालक पर शक हुआ।

पकड़े जाने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे सिर्फ मौज-मस्ती और घूमने-फिरने के लिए बाइक चुराते थे। चोरी की गाड़ियों का पेट्रोल खत्म होने पर उन्हें सड़कों या सुनसान जगहों पर लावारिस हालत में छोड़ दिया करते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों में छुपाकर रखी गई कुल 06 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। गिरफ्तार आरोपी के नाम
अनिल दास मानिकपुरी (23 वर्ष), निवासी ग्राम मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली
लुकेश कुमार पैकरा (23 वर्ष), निवासी ग्राम मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली
एक अपचारी बालक (01 नफर)
पुलिस ने दोनों युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि नाबालिक आरोपी को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button