“सरकार ने वादे किए, अमल नहीं – अब आंदोलन को तैयार कृषि विस्तार अधिकारी”
मनेंद्रगढ़, (नसरीन अशरफी)23 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार को कड़ा अल्टीमेटम दिया है। संघ ने कहा कि यदि समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि वेतनमान, भत्तों, पदोन्नति, DBT कार्यों में अतिरिक्त मानदेय और कार्य संचालन हेतु आवश्यक संसाधन जैसे मुद्दे लंबे समय से अनसुलझे हैं।
प्रांतीय कार्यालयीन सचिव दीपक कुमार साहू ने कहा –
“सरकार ने कई बार वादे किए लेकिन अमल नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि सरकार गंभीरता से हमारी मांगों का समाधान करे, अन्यथा आंदोलन अपरिहार्य होगा।”
संघ ने चेताया है कि आंदोलन की स्थिति बनने पर प्रदेश के कृषि विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।