एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। (नसरीन अशरफी)अग्रवाल सभा मनेन्द्रगढ़ के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व योग आयोग अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा समेत जिले के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आयोजन के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महाराज श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाज के बच्चों और युवाओं के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी समस्त लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका मंचित की गई जिसमें माखन चोरी, गोवर्धन पूजा और रासलीला जैसे प्रसंगों को सुंदर ढंग से मंचित किया गया। दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। इस मनमोहक प्रस्तुति से प्रभावित होकर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिभागियों को 25,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
अपने उद्बोधन में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाज सुधार और लोककल्याणकारी विचारों के आदर्श प्रतीक थे। उन्होंने समाज को ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता को समानता, सहयोग और सेवा का संदेश दिया। आज के युग में उनके आदर्श हमें समाज में समरसता और सद्भावना की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन विवेक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष सुरेश गोयल, सचिव मनीष अग्रवाल, श्यामसुंदर पोद्दार, बंटी गोयल, तेजस्विनी शाखा की श्वेता पोद्दार, रतन कुमार अग्रवाल, गोविंदराम गोंदिया, कैलाश गोयल, प्रमोद बंसल, उन्नत शर्मा समेत समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।