Breaking News

रोजगार मेले में 137 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर


राजगढ़

जिला पंचायत अंतर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से सोमवार को ग्राम पंचायत छोटा बैरसिया संकुल स्तरीय संगठन कार्यालय ब्लॉक नरसिंहगढ़ में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में 267 युवक – युवतियों ने सहभागिता की। विभिन्न प्राइवेट कंपनियों ने 137 युवाओं को सीधी भर्ती द्वारा प्राथमिक रूप से चयन किया।

रोजगार मेले में ओसवाल डेनिम पीलूखेड़ी कंपनी द्वारा 36, नवभारत फर्टिलाइजर्स भोपाल द्वारा 39, चेकमेट् सिक्योरिटी सर्विसेज वडोदरा गुजरात द्वारा 37, वर्धमान मंडीदीप द्वारा 19, कोको कोला पीलूखेड़ी द्वारा 06 को रोजगार के अवसर प्रदान किए। स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सहयोग के लिए आरसेटी संस्थान राजगढ़ द्वारा 26 युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग श्री रमेश साहनी उपस्थित रहे। मेले में आए युवाओं को स्वरोजगार योजना के विषय में बताया गया।

Related Articles

Back to top button