Breaking News

तीन को मिली अनुकम्‍पा नियुक्ति .राज्य मंत्री ने वारिसो दिऐ पत्र

तीन को मिली अनुकम्‍पा नियुक्ति

तीन को मिली अनुकम्‍पा नियुक्ति

राजगढ़
कार्यालय कलेक्‍ट्रेट भू-अभिलेख अंतर्गत मृतक शासकीय सेवक पटवारियों की मृत्‍यु होने के कारण उनके वारिसों को शुक्रवार को प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक चाचोड़ा श्रीमती प्रियंका पेंची, जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्‍य श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा अनुकंपा के आदेश हितग्राहियों को दिए गए। जिसमें मृतक श्री सत्‍येन्‍द्र यादव पटवारी के पुत्र श्री अनुराग यादव तहसील सुठालिया, मृतक श्री बालू सिंह परमार पटवारी के पुत्र श्री मनीष परमार तहसील जीरापुर एवं श्री चेतन मालवीय पटवारी की धर्मपत्‍नी श्रीमति अंजना मालवीय तहसील जीरापुर को अनुकंपा नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button