*विकासखंड ब्यावरा में 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सड़क निर्माण कार्यों का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने किया भूमिपूजन
राजगढ़ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने शनिवार को विकासखंड ब्यावरा के विकास कार्यों को नई गति देते हुए 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 86 लाख 49 हजार रुपये की लागत से ग्राम झरखेड़ा, पाडली मार्ग से खरेटिया हनुमान मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 2 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से गिन्दोरहाट, भगौरा, बैलास मार्ग का निर्माण होगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता से ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार कर रही है, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ‘विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश’ की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने ग्रामीण अंचलों के विकास की महत्ता पर जोर देते हुए कहा की “सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा होती हैं। सड़कों के माध्यम से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक सुविधाएँ गाँव–गाँव तक पहुँचती हैं। यह केवल सड़कें नहीं, बल्कि ग्रामीण समृद्धि की नई राह हैं। “हमारी सरकार की प्राथमिकता गाँव– गाँव तक विकास पहुँचाना है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में लगातार नई सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सब केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है, जिससे गाँवों का स्वरूप बदल रहा है और ग्रामीण जनता समृद्धि की ओर बढ़ रही है।
इस दौरान , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।