सीएम नीतीश ने जीएसटी सुधारों को बताया ‘खुशहाली का पैगाम’, पीएम मोदी का जताया आभार

पटना, 22 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी दरों में बड़े स्तर पर कटौती और सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने आज सुबह अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस फैसले की सराहना की और कहा कि यह कदम बिहार समेत पूरे देश के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा।
आम आदमी को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अब जीएसटी के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे, जिससे आम आदमी के लिए रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी। उन्होंने कहा कि इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा, क्योंकि उन्हें जरूरत का सामान खरीदने के लिए अब कम खर्च करना पड़ेगा।
आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नई जीएसटी दरों के लागू होने से देश का जीडीपी बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग को विशेष राहत मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है।