
भोपाल। साइंस हाउस ग्रुप (SHG) पर आयकर की छापेमारी शुक्रवार को भोपाल, इंदौर और मुंबई में समूह के लगभग 30 ठिकानों पर तलाशी के बाद पूरी हो गई।
इस छापेमारी में कथित कर चोरी और फर्जी बिलिंग से संबंधित भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिसे इस साल की अब तक की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी में से एक बताया जा रहा है।
अब आयकर विभाग उन सभी लोगों को नोटिस जारी करेगा जिनके नाम जब्त किए गए दस्तावेजों में जिनमें डेयरियां भी शामिल हैं। अधिकारी उनके बयान दर्ज करेंगे। छापों के दौरान मिले कई बैंक लॉकरों को अगले हफ्ते खोले जाने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि समूह ने कर चोरी के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी संपत्ति बढ़ाई है। फर्जी बिलिंग, आयकर रिटर्न, समूह के मालिक जितेंद्र तिवारी और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खाते जैसी गतिविधियों की जांच की जा रही है।