Breaking News

अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध की गई सख्त कार्रवाई*

राजगढ़

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई एवं नियंत्रण हेतु शुक्रवार एवं शनिवार को सयुंक्त दबिश की गई। जिसमें जिले के समस्त आबकारी बल द्वारा राजगढ़ वृत्त प्रभारी श्री संदीप लोहानी के नेतृत्व में ग्राम मुंडला, अभयपुरा, कालीपीठ, लेहरचा आदि संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर 1.4 लीटर हाथ भट्टी, 4 पाव देशी प्लेन तथा 1 पाव md no1 रम मदिरा जप्त कर धारा 34(1) आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी क्रम में ग्राम मदापुरा, तुमडियाखेड़ी और धतुरी जैसी संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी की गई। ग्राम मदापुरा, तुमडिया खेड़ी और धतुरी में दबिश के दौरान कुल 49 पाव प्लेन मदिरा,16 पाव मसाला मदिरा, 12 केन पावर बीयर तथा 14 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए। आगामी समय में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध और सख्ती से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp