मध्यप्रदेश
महाआरती करके धूम धाम मनाया राधा रानी का जन्मोत्सव
महाआरती करके धूम धाम मनाया राधा रानी का जन्मोत्सव
तलेन ( सतीश यादव )- नगर के वार्ड 1 मिर्जापुर मे लाडली राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जहाँ श्री राधा कृष्णमंदिर को सजाया गया व श्री राधा रानी व ठाकुर जी का भव्य श्रंगार किया गया. राधा रानी व ठाकुर जी के समक्ष 56भोग लगाया गया व दोपहर 12बजे महाआरती करके प्रसाद वितरण हुआ वही दिन भर मंदिर पर महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन किये गए व रात्रि मे समस्त ग्राम वासियो द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ व शाम 7 बाजे बाहर आये कलाकारो द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुतिया दी गयी.भगवान का श्रंगार पंडित कमल शर्मा द्वारा किया गया व छप्पन भोग की सेवा भगवान सिंह यादव द्वारा की गयी प्रसाद वितरण की सेवा रमेश यादव द्वारा गयी इस मौके सेकड़ो की संख्या धर्म प्रेमी मिर्जापुर ग्राम वासी महिला शक्ति उपस्थित रही.