Breaking News

सॉफ्टवेर कंपनी में कार्य करने वाले युवक से लूटपाट। बदमाशें के होसलें बुलंद

भोपाल कोलार के प्रायवेट कंपनी में कार्य करने वाले जय किशन पाल के साथ रात्रि 1 बजे तीन अज्ञात बदमशों ने डीमार्ट से ग्‍यारह मील को जोडने वाली 80 फीट रोड पर मानसरोवर डेंटल कॉलेज के पास धारदार हथियार दिखाकर लूटपाट की । कोलार के सुहागपुर गांव के पास अर्थ डायने‍स्टि कॉलोनी में रहने वाले जय किशन पाल गुलमोहर से रात्रि की शिफ्ट में अपनी डयूटी से लौट रहे थे। रास्‍ते में पल्‍सर बाइक से आये कपड़े से मुंह ढके तीन बदमाशों ने पाल पर हमला कर दिया। युवक के सिर एवं हाथ पर मामूली चोट आयी है। लूट में युवक से उसका पर्स छीन लिया गया जिसमें उसके दस्‍तावेजों के साथ लगभग तीन हजार रूपये भी थे। एक दूसरी बाइक को आता देखकर बदमाश भाग गये। युवक ने इस घटना की सूचना कोलार पुलिस थाने आवेदन कर दी। जिस पर अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं गई है। इस क्षेत्र में आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। जिससे आसपास की कॉलोनी फै‍थकंला, अर्थ डायनेस्टि में रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इन घटनाओं को मद्देनजर कोलार पुलिस को इस क्षेत्र में रात्रि गश्‍त बढ़ाने की आवश्‍कयता है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp