ड्रायवर की लापरवाही से 11 के वी लाइट के खम्बे को टककर मार कर बस स्कूल बस खंती मे गिरी
ड्रायवर की लापरवाही से 11 के वी लाइट के खम्बे को टककर मार कर बस स्कूल बस खंती मे गिरी
ड्रायवर की लापरवाही से 11 के वी लाइट के खम्बे को टककर मार कर बस स्कूल बस खंती मे गिरी तलेन – मामले है तलेन थाने के अंतर्गत आने वाले चौमा का है जहाँ आदर्श पब्लिक स्कूल की बस गांव से दोपहर 12:00 के आसपास स्कूल के बच्चों को ले जा रही थी जिसमे बस ड्राईवर की लापरवही के चलते बस 11 के वी लाइट के खम्बे को टक्कर मारते हुए बस खती मे जा गिरी बस की टक्कर से खम्बा टूट गया खाती मे गिरी स्कूल बस मे लगभग 50 से 60 स्कूल के बच्चे सवार थे जिनको ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया ओर घायल बच्चों एम्बुलेंसव 108 के माध्यम से पचोर व तलेन ले जाया गया जहाँ बच्चों का इलाज जारी है ग्रामीणों का कहना है की बस का ड्राईवर शराब के नशे मे था जिसने लापरवही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए 11 के वी के बिजली के खम्बे को जोरदार टककर मार दी जिससे खम्बा टूट गया बस खंती मे जा गिरी गनीमत रही की बड़ा हादसा होता हुआ टल गया। उस समय बिजली खम्बे मे लाइट थी जो 24 घंटे चालू रहती है ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत लाइट को बंद करवाया गया।यदि बिजली का तार टूट कर बस पर गिरजाता तो बड़ा हादसा हो सकता था